القرآن الكريم المصحف الإلكتروني إذاعات القرآن صوتيات القرآن أوقات الصلاة فهرس الموقع

के बारे में

इस पुस्तक का उद्देश्य है, इस्लाम धर्म के बारे प्रचलित प्रश्नों के उत्तर के माध्मय से इस महान धर्म का लोगों से परिचय कराना; सदियों से विभिन्न सभ्यताओं तथा जातियों को समायोजित करने, घटनाओं के साथ जीते हुए आगे बढ़ने और विकास के साथ तालमेल रखने में उसकी विशिष्टता, अनुपमता और लचीलेपन को दर्शाना तथा उसकी मज़बूती, उसके चेहरे को बिगाड़ने के प्रयासों के बावजूद उसके बाक़ी एवं जारी रहने की क्षमता और उन नाकारात्मक प्रचारों के सामने डटे रहने की शक्ति को बयान करना, जो उसके विरुद्ध किए जाते हैं, जो उसे आतंकवाद से जोड़ते हैं और लोगों को उसके ख़िलाफ़ लड़ने पर उभारते हैं।

मैं उच्च एवं क्षमतावान अल्लाह से दुआ करता हूँ कि वह इस पुस्तक को ऐसा चिराग बनाए जिससे सत्य की खोज करने वालों, रौशन दिमाग तथा खुले दिल रखने वालों का रास्ता प्रकाशमय हो तथा इसे शांति का संदेश बनाए जो इस्लाम धर्म के लिए सब के काम आए।


फ़ातिन स़ब्री

Queries and Responses on Islam